सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने कला और साहित्य के लिए सौंपे पुरस्कार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गंगटोक। सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने कला एवं साहित्य में उनके योगदान के लिए फिल्म निर्माता उगेन चोपेल और लेखक मधु सूदन को रेशमी प्रसाद एले पुरस्कार सौंपे हैं। तमांग शुक्रवार को पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि हैं। इन पुरस्कारों की स्थापना प्रज्ञा प्रतिष्ठान द्वारा की गई है।

उल्लेखनीय है कि असम में 1898 में जन्मी स्वर्गीय रेशमी एले को 1920 में विद्यालयों में नेपाली भाषा शुरू करने के प्रयासों का श्रेय दिया जाता है। वह यहां नेपाली बॉयज स्कूल में शिक्षक थे। 

ये भी पढ़ें- रस्किन बांड की नयी किताब साठ की उम्र के बाद जिंदगी जीना सिखाएगी

 

संबंधित समाचार