हरदोई : सुरसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सथरी में हुआ प्रवेश उत्सव का आयोजन, दुलारे गए नामांकन कराने वाले बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । विद्यालय पहुंचे नामांकन कराने वाले बच्चों को पहले दुलारा गया और फिर उनका शैक्षिक वातावरण में ज़ोरदार स्वागत किया गया। सुरसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सथरी में मनाए गए प्रवेश उत्सव के आयोजन में अभिभावक भी शामिल हुए। प्राथमिक विद्यालय सथरी में मनाए गए प्रवेश उत्सव में नामांकन कराने वाले बच्चों को वहां के शैक्षिक वातावरण से रू-ब-रू कराया गया।

प्रधानाध्यापक ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए काफी गंभीर है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि उन्हें भी जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि उनके सहयोग के बिना ऐसा मुमकिन नहीं। इस बीच वहां के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों के शैक्षिक स्तर को और बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया।

ये भी पढ़ें - बस्ती : शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, ऑफलाइन भुगतान न हुआ तो 1 मई को देंगे धरना

संबंधित समाचार