Alan Rickman: गूगल ब्रिटिश अभिनेता ऐलन रिकमैन का डूडल बनाकर दिया सम्मान
नई दिल्ली। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने रविवार को ब्रिटिश अभिनेता और निर्देशक ऐलन रिकमैन का डूडल बनाकर सम्मान किया है। इक्कीस फरवरी 1946 को लंदन में जन्मे रिकमैन थिएटर और फिल्म दोनों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर रहे। उनका 21 फरवरी 1946 को 69 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया।
हैरी पॉटर और डाई हार्ड जैसी फिल्मों में अपने जादुई प्रदर्शन के लिए विख्यात रिकमैन ने आज ही के दिन 1987 में रिकमैन ने ब्रॉडवे नाटक लेस लाइजन्स डेंजरस’ में प्रदर्शन किया था जो उनके करियर लिए मील का पत्थर साबित हुई।रिकमैन ने 1988 में फिल्म डाई हार्ड में आपराधिक मास्टरमाइंड हंस ग्रुबर के रूप में भी अभिनय किया था। उस चरित्र को अब सिनेमाई इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित खलनायकों में से एक माना जाता है।
इस फिल्म से उनको काफी सफलता मिली जिसके कारण रिकमैन ने रॉबिन हुड: प्रिंस ऑफ थीव्स जैसी फिल्मों में इस प्रकार की भूमिकाएं निभाईं। उन्हें एमी और गोल्डन ग्लोब अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। अपने करियर के दौरान, रिकमैन ने कई अभिनय नामांकन और पुरस्कार प्राप्त किए।उन्होंने तीन नाटकों और दो फिल्मों का निर्देशन भी किया था। उन्हें ऑन-स्क्रीन उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाओं, उनके परोपकार के लिए और ऑफ-स्क्रीन उनकी दयालु और संवेदनशील प्रकृति के लिए याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें- पंजाब: लुधियाना में जहरीली गैस लीक, एक परिवार के पांच लोगों सहित 11 की मौत, कई लोग घायल
