लखनऊ: मौसम बदलने से तापमान हुआ कम, बारिश के चलते सड़क पर गिरी पेड़ की डाल  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों में रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। दोपहर से शुरू हुई हल्की बारिश काफी देर तक होती रही। बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई है। वहीं शहर में राजभवन के पास बारिश के चलते एक पेड़ की डाल टूटकर सड़क पर गिर गई। इससे यातायात रुक-रूककर चलता रहा। पुलिस और वन विभाग कर्मी पेड़ की डाल हटाने में जुटे हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवाएं चलेंगी और प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ों में बदले मौसम से इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और बारिश ने वहां ठण्ड बढ़ा दी है। इसका असर बारिश और तेज हवाओं के रूप में यूपी के मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है।     

ये भी पढ़ें -Kanpur Weather Today: चक्रवाती हवाओं का आपस में टकराव, सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश, जानें- मौसम विभाग का अलर्ट

संबंधित समाचार