अयोध्या: पंचकल्याणक प्रतिष्ठा का ध्वजारोहण व घटयात्रा जुलूस के साथ शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/अमृत विचार। रायगंज स्थित श्री ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमती माता के सान्निध्य में आयोजित तीस चैबीसी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा का रविवार को ध्वजारोहण एवं घटयात्रा जुलूस के साथ शुभारंभ हुआ। अयोध्या में गर्भकल्याणक के साथ पंचकल्याणक महोत्सव के पहले दिन घटयात्रा जुलूस निकाला गया, जिसमें पहले मंदिर परिसर में राजकुमार जैन, आशा जैन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ जैन मंदिर से निकला जुलूस दंतधावन कुंड, हनुमान गढ़ी चौराहा, श्रृंगार हाट, रानी बाजार के साथ मंदिर पर ही समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण किये हुए मंगल कलश लेकर यात्रा में शामिल रहीं। 

0221

जैन मंदिर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में अहमदाबाद के विजय जैन ने लुहाड़िया मुख्य बेदी पर दीप प्रज्वलन किया और जैन सर्राफ लखनऊ कैलाशचंद आदीश कुमार ने मंडप उद्घाटन कर शुभारंभ किया। मध्यान्ह काल में माता की गोद भराई एवं रात्रि में गर्भकल्याणक महोत्सव मनाया गया, जिसके बाद भगवान की माता के सोलह स्वप्न दर्शन का बहुत ही सजीव प्रदर्शन किया गया। वहीं मध्यान्ह में यागमंडल विधान एवं गर्भकल्याणक की क्रियाएं को प्रतिष्ठाचार्य पंडित विजय कुमार जैन ने विधिविधान से सम्पन्न कराया।

0223

कई प्रांतों के हजारों श्रद्धालु पहुंचे 
आयोजक मंडल द्वारा जानकारी दी गई कि जगतगुरु स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी के कुशल निर्देशन में आयोजित हो रहे इस महापंचकल्याणक महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। 

इस अवसर पर अमर चन्द्र जैन, ऋषभ जैन, सिद्धार्थ जैन, लल्ला जैन, संजीव जैन, योगेश जैन, शैनकी जैन, विजय जैन, पंकज जैन सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, अवध प्रान्त, बिहार, झारखंड, असम, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, कर्नाटक आदि प्रांतों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हैं।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: अतीक का गनर एहतेशाम बना शाइस्ता का Right Hand, कछार की लेडी डॉन मुंडी पासी बनी मददगार

संबंधित समाचार