रुद्रपुर: जिले में 790 अभ्यर्थियों ने दी सिविल जज की परीक्षा
पंजीकृत 1219 अभ्यर्थियों में 429 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
परीक्षा के लिए रुद्रपुर में बनाये गए थे तीन केंद्र
रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जनपद में सिविल जज की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में एकमात्र रुद्रपुर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान पंजीकृत 1219 अभ्यर्थियों में से 790 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 429 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
रविवार को रुद्रपुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज, भंजुराम अमर इंटर कॉलेज भुरारानी और सेंट मैरी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में सिविल जज की परीक्षा आयोजित हुई। सुबह से ही अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान पंजीकृत 590 महिला अभ्यर्थियों और 629 पुरुष अभ्यर्थियों में से 398 महिला अभ्यर्थियों और 392 पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 429 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर में पंजीकृत 186 महिला अभ्यर्थियों में से 132 महिला अभ्यर्थियों और 186 पुरुष अभ्यर्थियों में से 119 पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसी तरह भंजुराम अमर इंटर कॉलेज भूरारा नी रुद्रपुर में पंजीकृत 218 महिला व्यक्तियों में से 142 महिला अभ्यर्थियों ने और 257 पुरुषों में से 151 पुरुषों ने परीक्षा दी, जबकि सेंट मैरी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में पंजीकृत 186 महिला अभ्यर्थियों में से 124 महिला अभ्यर्थियों ने और पंजीकृत 186 पुरुष अभ्यर्थियों में से 122 अभ्यर्थियों ने सिविल जज की लिखित परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
