RTI: 13 मई से बच्चे भी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 13 मई से बच्चे ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर पाएंगे। 23 मई तक आवेदन भरे जाएंगे। पिछली बार जिले में दो हजार से अधिक सीटें आरक्षित थीं। इस बार सीटें बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि विगत वर्ष सभी सीटें नहीं भर पाईं। आवेदन की कमी के कारण सौ से अधिक सीटें रिक्त रह गई थीं। 

5 जून से 15 जून तक विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएग। 16 से 20 जून तक प्राइवेट स्कूलों को प्रवेशित बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। आरटीई के तहत सरकार की ओर से मिलेने वाली फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब फीस के लिए एक बच्चे को 1893 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। पूर्व में यह राशि 1300 के करीब थी।

शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत चयनित होने वाले विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत सीटें निजी स्कूलों में आरक्षित रहती हैं, जिनका खर्च सरकार की ओर से उठाया जाता है। पहली कक्षा में बच्चों को इस प्रक्रिया में प्रवेश दिया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि आरटीई के तहत 13 मई से बच्चे आरटीई के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर पाएंगे। विगत वर्ष सीटें न भरने के कारण तीन चरणों में इसकी प्रवेश प्रक्रिया चली थी। इस बार सीटें बढ़ने की उम्मीद है। 


निजी विद्यालयों को पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश 

मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को आरटीई के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। निजी विद्यालयों से 7 मई तक पंजीकरण कराने को कहा गया है। अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विगत वर्ग राज्य में मान्यता प्राप्त कई निजी विद्यालयों की ओर से प्रवेश के लिए पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया गया। यह शिक्षा अधिकार अधिनियम का उलंघन है। आदेश में पंजीकरण न कराने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। 

 

 

संबंधित समाचार