बहराइच : 10 दिनों से गायब युवती का शव सरयू नदी में तैरता मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
अमृत विचार, बहराइच । जनपद के बंजरिया गांव निवासी एक युवती 10 दिनों से गायब थी। युवती का शव रविवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र में नदी में उतराती मिला। पुलिस ने परिवार की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों ने युवती को मंदबुद्धि का बताया है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत बंजरिया गांव निवासी चंद्रावती ( 18 ) पुत्री हनुमान 10 दिन पूर्व गायब हो गई थी। परिवार के लोगों ने कोतवाली में सूचना देकर युवती की तलाश शुरू की थी।
रविवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र के गुलरिया जगतापुर गांव के निकट बहने वाली सरयू नदी में युवती का शव तैरता हुआ मिला। इस पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हमले की जानकारी मोतीपुर पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह उप पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, गौरव कुमार और अंशुमान सिंह दीवान, रामानंद यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नदी में तैर रहे शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद उसकी शिनाख्त करवाई। युवती के पिता ने बेटी की तबियत खराब होने और मंदबुद्धि का बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोगों ने किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है।
ये भी पढ़ें - झांसी : 2017 के नगर निकाय चुनाव में झांसी ने बनाया था ये अनोखा रिकार्ड, पढ़ें पूरी खबर..
