हमीरपुर पुलिस ने किया अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, राठ/हमीरपुर। नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। कोतवाली पुलिस ने गोहानी गांव के पास एक खलिहान में छापा मारा। जहां मौके से पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 19 बने -अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के सामने पेश करने के बाद जेल भेजा है। 

कोतवाल भरत कुमार ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर गोहानी गांव के पास नदी के रास्ते पृथ्वी अहिरवार के खलिहान के पास कुछ लोगों के अवैध तमंचा लिए होने की सूचना मिली। पुलिस ने छापामार कर कल्लू विश्वकर्मा पुत्र बिहारी निवसी सरसई, अमित राजपूत पुत्र रामप्रकाश निवासी ददरी, अरविंद पुत्र गुमान निवासी अतरौली थाना जरिया, मंगल पुत्र जागेश्वर उर्फ जागे लोधी अतरौली, रूप सिंह पुत्र मनप्यारे निवासी बरदा को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान युवकों के पास से 19 तमंचे बने अधबने, देशी राइफल, अद्धी अवैध असलहे बरामद हुए। बताया कि आरोपी खेतों में छिपकर अवैध असलहों का निर्माण कर उन्हें बेचते थे। मिली जानकारी के अनुसार गैंग का मुखिया चंद्रभान विश्वकर्मा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में कोतवाल, सुरेश कुमार सैनी एसओजी, एसआई शिवदान सिंह, हिमांशु गौतम, डेगराज सिंह, अमर बहादुर, उमाशंकर शुक्ला एसओजी, अतुल कुमार आदि सिपाही रहे। एसपी दीक्षा शर्मा ने टीम को बधाई दी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : भाजपा प्रत्याशियों को कई समुदायों का मिला समर्थन, महापौर प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल