प्रयागराज: मुंडी पासी ने खुद को साजिश में फंसाने का लगाया आरोप, शाइस्ता की फरारी से किया किनारा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब लेडी डॉन मुंडी पासी पुलिस के लिए नासूर बनती जा रही है। मुंडी पासी की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस लागतार दबिश देकर दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को मीडिया के सामने मुंडी पासी ने कहा कि उसके शाइस्ता की फरारी और उमेश पाल हत्याकांड से उसका कोई सम्बन्ध नहीं है। मीडिया से उन्होंने ये भी कहा कि उसके खुद के भाई की हत्या में भी अतीक अहमद ही जिम्मेदार है। साथ ही उसने खुद को शाइस्ता की मदद करने के आरोप में फंसाने की बात भी कही है।   

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं।  जानकारी यह भी मिली थी कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड से पहले कछार की रहने वाली महिला मुंडी पासी से मुलाकात की  थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला मुंडी पासी एक अपराधिक किस्म की महिला है और उस पर कई मुक़दमे दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर रिहा है। अब इस मामले में पुलिस मुनि पासी से पूछताछ करेगी। 

ये भी पढ़ें -दिल्ली पुलिस के लिए भी Wanted है गुड्डू मुस्लिम, प्रयागराज के पुश्तैनी मकान पर नोटिस चस्पा

संबंधित समाचार