लखनऊ: केजीएमयू में जल्द शुरू होगी FENO जांच

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में FENO (फीनो) जाँच की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। जिससे अस्थमा बीमारी की पहचान जल्द और सटीकता के साथ हो सकेगी।

दरअसल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में अस्थमा बीमारी की जानकारी के लिए सभी तरह की जांचें मौजूद है, लेकिन जल्द ही महज एक फूंक में अस्थमा बीमारी का पता लगाया जा सकेगा। इस बात की जानकारी पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश ने दी है। 

डॉ वेद प्रकाश के मुताबिक विभाग में जल्द ही FENO मशीन लगाई जाएगी। जिससे अस्थमा की जांच और बेहतर तरीके से हो सकेगी। इस मशीन से लक्षणों के आधार पर मरीज की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि FENO पर एक फूंक मारने पर ही अस्थमा बीमारी की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें -निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की सीमा 27 प्रतिशत किए जाने को चुनौती, हाईकोर्ट ने सरकार व चुनाव आयोग से मांगा जवाब

संबंधित समाचार