गोंडा : पुलिस कर्मियों के 6 मेधावी बच्चों को मिली 2.65 लाख की छात्रवृत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा । उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा निधि से जिले के पांच पुलिसकर्मियों को 6 को 2.65 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संबंधित पुलिसकर्मियों को छात्रवृत्ति का चेक प्रदान किया और उनके बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से विभाग के कर्मियों के मेधावी बच्चों को उनकी पढ़ाई में सहायता के देने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा निधि योजना संचालित है।  इस योजना के तहत‌ मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस वर्ष जिले के पांच पुलिसकर्मियों के 6 मेधावी बच्चों को इस योजना के लिए चयनित किया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने संबंधित पुलिस कर्मियों को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हे छात्रवृत्ति योजना का चेक सौंपा।

jjjjjjjjjjjjjjjjj

इसमें डायल 112 प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के बेटे हर्ष प्रताप सिंह को 35000 रूपये, निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला के बेटे सुब्रत शुक्ला व बेटी दिव्यांशी को क्रमशः 45000-45000 रूपये, आरक्षी दीनबन्धु दूबे के बेटे ऋषभ दूबे को 40000 रूपये, ओपी अंगद कुमार पाण्डेय के बेटे श्लोक पाण्डेय को 45000 रूपये व फॉलोवर राजकुमार शुक्ला की बेटी रिया शुक्ला को 55000 रूपये की सहायता मिली है। पुलिस कर्मियों को चेक देकर एसपी ने सभी मेधावी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

ये भी पढ़ें - गोंडा : पिट रहे कर्मी को बचाने गए युवक की साइलेंसर से मारकर हत्या

संबंधित समाचार