अयोध्या : ऐसे हो रहा है स्कूलों का कायाकल्प, निर्माण में मिली पांच जगह दरारें

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिले में कायाकल्प योजना के तहत मनरेगा से कराये जाने वाले काम में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। स्कूल में बाउंड्रीवाल के निर्माण में पांच स्थानों पर दरारें पाई गई हैं। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ग्राम विकास अधिकारी समेत तीन कर्मियों को नोटिस जारी की गई है।

मामला ग्राम पंचायत गरौली स्थित कम्पोजिट विद्यालय का है। यहां कायाकल्प योजना के तहत मनरेगा से बाउंड्रीवाल बनवाई गई। गाँव के ही सुधीर तिवारी की शिकायत पर जांच हुई तो गड़बड़ी पाई गई। जांच टीम ने पाया कि निर्माण में मानक की अनदेखी की गई और घोर अनियमितता बरती गई। जिसके कारण निर्माण के एक माह के भीतर ही बाउंड्रीवाल में पांच जगह दरारें पड़ गईं।

खण्ड विकास अधिकारी रशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच में पाया गया कि बाउंड्रीवाल में मोरंग की जगह बालू का ही प्रयोग किया गया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि निर्माण में नियमों की अनदेखी की गई है। जिस पर ग्राम रोजगार सेवक सुरेश कुमार, तकनीकी सहायक दृगपाल मौर्या व ग्राम विकास अधिकारी माता प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा गुणवत्तापूर्ण ढंग से इसे ठीक कराते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विकास खण्ड को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लेखाकार विकास खण्ड को निर्देश दिया गया है कि बाउन्ड्रीवाल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में फोटोग्राफ व गुणवत्ता की आख्या प्राप्त होने के उपरान्त ही भुगतान किया जाए।


ये भी पढ़ें - बाराबंकी : नहाने गये 24 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

संबंधित समाचार