रायबरेली : मतदाता मतदान केंद्रों पर सेल्फी लेते नजर आए
अमृत विचार, रायबरेली । मतदाता मतदान केंद्रों पर सेल्फी लेने के लिए उत्साहित रहे हैं। विशेष कर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता मतदान के बाद अमिट स्याही लगे उंगली के साथ सेल्फी लेते नजर आए। कुछ मतदाता परिवार के साथ मतदान करने आए थे। ये सभी मतदाता मतदान करने के बाद पूरे परिवार के साथ सेल्फी लेकर लोकतंत्र के पर्व को मोबाइल में संजोया है। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान करने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया है।
ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या जाम की गिरफ्त में, कई मार्गों पर फंसे लोग
