मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या जाम की गिरफ्त में, कई मार्गों पर फंसे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अयोध्या, अमृत विचार । रामपथ निर्माण को लेकर जगह-जगह खोदाई और मुख्यमंत्री की चुनावी रैली को लेकर यातायात डायवर्जन के चलते गुरुवार को शहर के कई इलाकों में जाम लग गया है। जाम की स्थिति यह है कि पैदल तक निकलना दूभर हो गया है। जाम के चलते स्कूलों से घर लौट रहे बच्चे फंसे बिलबिला रहे। गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज में दोपहर मुख्यमंत्री की निकाय चुनाव को लेकर जनसभा होनी है। इसके लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न मार्गों पर यातायात डायवर्जन किया गया है। वहीं बुधवार की बारिश के बाद जगह-जगह खोदाई ने भी जाम का संकट पैदा कर दिया है।

गुरुवार को दोपहर 12 बजे से रिकाबगंज से सिविल लाइन, नियावां से गुदड़ी बाजार और साहबगंज रोड, फतेहगंज से महिला अस्पताल रोड, चौक से नाका समेत अन्य मार्ग जाम की गिरफ्त में आ गया है। जाम के चलते उदया पब्लिक स्कूल, कनौसा कांवेंट, एसएसवी आदि स्कूलों से लौट रहे बच्चे और अभिभावक फंस गए। बारिश के बाद निखर धूप में बच्चे भीषण जाम से बिलबिला उठे। गलियों में वाहन मुड़े तो जगह-जगह सीवर लाइन की खोदाई मुसीबत बन गई है। कई स्कूली रिक्शा खुदी गलियों में फंस गए जिसके कारण बच्चों को पैदल जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : गजरौला कस्बे में फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव, 12 लोग घायल

संबंधित समाचार