लखनऊ: BSP सुप्रीमो मायावती ने नगर निकाय का किया मतदान, वोट डालने के बाद किया बड़ा दावा
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी नगर निकाय के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है। पहले चरण के लिए 37 जिलों में मतदान हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित मॉल एवेन्यू बूथ संख्या 24 पर अपना मतदान किया।
मतदान करने के बाद बसपा सुप्रीमो ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि यूपी में निकाय चुनाव का यह पहला चरण है। हमारी पार्टी अन्य दलों के समर्थन के बिना बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पार्टी के लिए अच्छा रिजल्ट आएगा। हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। मैं सभी नागरिकों और राज्य के वोटर्स से अपील करती हूं कि लोग घर से वोट डालने के लिए निकलें, जाएं और अपना वोट डालें।
ये भी पढ़ें:- Nikay Chunav 2023: लखनऊ में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने पत्नी संग किया मतदान, कहा- सभी जगह BJP की लहर
