अयोध्या : नवधों का सम्मान, अपनों का अपमान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । राजकीय इंटर कॉलेज में सीएम की जनसभा के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां सपा से नए नए आए नेता का सम्मान दिखा तो पुराने स्थानीय नेता अपमानित होते नजर आए। दरअसल सपा नेता मनोज जायसवाल ने गुरुवार को पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। मनोज को जनसभा के मंच पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा का झंडा देकर पार्टी में शामिल कराया।

थोड़ी ही देर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पहुंच गए। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, पूर्व जिला अध्यक्ष बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महामंत्री परमानंद मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव आदि को योगी के मंच पर ही जाने से रोक दिया गया। पुलिस ने इन नेताओं को बाहर ही रोक दिया। जब उक्त नेताओं ने पुलिसवालों से मंच तक जाने की जिद की तो उनके साथ दुर्व्यवहार भी हुआ। खुद की बेइज्ज्ती होते देख नेता जनसभा स्थल के बाहर ही खड़े रहे। तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

ये भी पढ़ें - बस्ती : छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर सम्मानित विद्यार्थी

संबंधित समाचार