अयोध्या पहुंचे बृजभूषण ने संतों से लिया आशीर्वाद
अयोध्या, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट के महिला पहलवानों के यौन शौषण के मामले में अब आगे की सुनवाई करने से मना करने के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे। यहां बजरंगबली व साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरा अयोध्या आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। अयोध्या में अपने गुरु भाई महंत ज्ञान दास का आशीर्वाद लेने आया हूं। हनुमानगढ़ी में बचपन बीता है। मेरा स्वभाव मानव कल्याण करने का है। बच्चों का भविष्य सुधारने का काम करता रहूंगा। मेरा किसी से कोई द्वेष और बैर नहीं है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। किसी से कोई बदला नहीं लेना है। न्यायपालिका ने जो निर्णय दिया उसका बहुत-बहुत आभारी हूं। बृजभूषण ने श्रीराम वल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास व अन्य संतों से भी आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: फर्जी बीएलओ बनकर डलवा रहे थे वोट, भाजपा महापौर प्रत्याशी ने रंगे हाथ पकड़ा
