UP Nikay Chunav 2023: फर्जी बीएलओ बनकर डलवा रहे थे वोट, भाजपा महापौर प्रत्याशी ने रंगे हाथ पकड़ा
पीठासीन अधिकारी की निर्वाचन अधिकारी से पत्र लिखकर शिकायत
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल और पार्षद उम्मीदवार दीपक सोनकर लाटूश रोड स्थित विद्यांत कॉलेज पोलिंग स्टेशन पहुंचे तो यहां का नजारा देखकर हैरत में पड़ गये। यहां फर्जी बीएलओ बनकर वोट डलवाने का खेल चल रहा था। दो लोग अंदर कक्ष तक आ-जा रहे थे। भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने जब पूछा तो तब पता चला कि यह फर्जी हैं।
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि यह लोग उनके जानने वाले हैं। ये दोनों फर्जी बीएलओ पास लगाए थे। सुषमा खर्कवाल ने इनके पास लेकर तत्काल जिलाधिकारी को सूचना दी। जहां जिलाधिकारी ने यहां तैनात बीएलओ को हटाने के लिए कहा, लेकिन शिकायत के दो घंटे बाद भी बीएलओ नहीं हटाए गए। इस पर सुषमा खर्कवाल ने नाराजगी भी जताई है। सुषमा ने कहा कि विद्यांत कॉलेज में फर्जी बीएलओ लगे थे। पीठासीन अधिकारी ने ही दो फर्जी बीएलओ तैनात किया। डीएम से शिकायत के बावजूद यहां से पीठासीन को नहीं हटाया गया। भाजपा के पार्षद उम्मीदवार दीपक सोनकर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत की है।
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, 31 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे लखनऊ शहर की सरकार का फैसला
