UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, 31 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे लखनऊ शहर की सरकार का फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सरकार का भाग्य आज 31 लाख से अधिक मतदाता अपना मतदान करके तय करेंगे। लोगों के एक-एक वोट से आज राजधानी में तय होगा कि कैसी और किसकी सरकार होगी। ऐसे में राजधानीवासी अपना फैसला लिखने के लिए  घरों से निकलकर वोटिंग करने निकले हैं। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए लखनऊ में मतदान शुरू हो गया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार कम मतदान प्रतिशत का दाग राजधानी से मिट जायेगा। दरअसल, साल 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में केवल 38 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार अधिक मतदान होने की आशंका जताई जा रही है।


बता दें कि राजधानी लखनऊ में कुल 770 मतदान केंद्रों के 2729 मतदान बूथों पर निकाय चुनाव कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया है कि हर बूथ पर दो ईवीएम लगाए है। जिसमे मेयर पद के लिए नीला और पार्षद पद के लिए गुलाबी ईवीएम में लगाया गया है। इसके अलावा बताया कि 10 नगर पंचायतों में चुनाव मतपत्र से कराये जा रहे हैं। जिसमें चेयरमैन पद के लिए सफेद मतपत्र और वार्ड मेंबर के लिए गुलाबी मतपत्र का प्रयोग किया जा रहा है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आगे कहा कि पिछले निकाय चुनाव में करीब 60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग नहीं किया था। ऐसे में इस बार अधिक से अधिक लोग अपना मतदान करें। वहीं मतदाताओं के लिए मतदान बूथों पर सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: निकाय चुनाव के मतदान से पहले सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने ली BJP की सदस्यता

 

संबंधित समाचार