संभल : फर्जी वोटिंग करते 60 महिलाओं सहित 130 हुए गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। संभल जनपद में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए मतदान केंद्रों पर लगाई गई पीओएस मशीन ने नकली आधार कार्ड से मतदान का खेल पकड़ा तो नकली आधार कार्ड लेकर मतदान को पहुंचीं 60 महिलाओं व 70 पुरुषों सहित 130 को हवालात की हवा खानी पड़ी। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।

आधार कार्ड की कलर कापी बनवाकर उसमें कम्प्यूटर से एडिटिंग कराकर फर्जी मतदान का खेल रोकने के लिए प्रशासन ने जनपद के उन मतदान केंद्रों पर पीआीएस मशीन लगवाई थीं जहां पिछले चुनावों में फर्जी मतदान के मामले सामने आये थे। इन मतदान केंद्रों पर जरा सा भी शक होने पर मतदाता का आधार कार्ड लेकर उसका अंगूठा पीओएस मशीन पर लगवाया जा रहा था। मतदाता द्वारा लाये गये आधार कार्ड और मशीन से कम्प्यूटर में दिखने वाले असली आधा कार्ड में अंतर होने पर मतदान करने आये व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाता था। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि जनपद में कुल 130 की गिरफ्तारी फर्जी वोटिंग में हुई है। इनमें 60 महिलाएं व 70 पुरुष शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

.सबसे ज्यादा नखासा में पकड़े गये
संभल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि फर्जी वोटिंग के सबसे ज्यादा मामले नखासा थाना इलाके में पकड़ में आये। यहां 54 की गिरफ्तारी हुई है। वहीं संभल कोतवाली पुलिस ने 24 लोगों को फर्जी मतदान के आरोप में पकड़ा है। वहीं हयतनगर थाना पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि गुन्नौर में 30 और हजरतनगर गढी में दस लोग गिरफ्तार हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Nikay Chunav 2023 : संभल में तीन बजे तक 47.60% प्रतिशत मतदान, पिंक बूथ बने आकर्षण का केंद्र

संबंधित समाचार