बरेली: प्रेमनगर के पॉश इलाके में पूर्व बैंक मैनेजर के घर में लूट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बदमाशों ने बीती रात पूर्व बैंक मैनेजर के घर पर धावा बोल दिया।

इस दौरान बदमाशों ने पूर्व बैंक मैनेजर की पत्नी और दिव्यांग बेटे को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर की बीडीए कॉलोनी निवासी राजेश्वर दयाल सिंह रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं, जिनके परिवार में पत्नी और एक दिव्यांग बेटा है, जबकि एक बेटे की मौत हो चुकी है।

वहीं रोजाना की तरह गुरुवार रात को भी राजेश्वर दयाल घर के ऊपर बने कमरे में सोने चले गए थे, जबकि पत्नी और बेटा नीचे के कमरे में सो रहे थे। इस बीच रात में किसी समय बदमाश घर में घुस आए और पत्नी-बेटे को बंधक बनाकर नशीला पदार्थ दे दिया। जिसके बाद बदमाश घर के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वहीं आज सुबह राजेश्वर दयाल टहलने के लिए निकले तो घर का दरवाजा खुला देखकर उन्हें शंका हुई।

साथ ही पत्नी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। जब उन्होंने कमरा खोलकर देखा तो पत्नी और बेटा बंधे हुए बेहोशी हालत में पड़े थे। जिसकी जानकारी राजेश्वर दयाल ने तुरंत पुलिस और पवन विहार में रहने वाले अपने रिश्तेदार को दी। इस बीत मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें तीन लोग जाते हुए नजर आ रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

वहीं राजेश्वर दयाल अभी भी बेहोशी की हालत में है, जिससे घटना के वक्त क्या हुआ और कितने की लूट हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ेें : बीडीए की मनमानी दबंगों का साथ, नहीं बनने दे रहे गरीब का प्लाट, SSP से की शिकायत

संबंधित समाचार