बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम पटवारी की रहने वाली राजकुमारी की शादी दो साल पहले तानाशाही क्षेत्र के सेठ ग्राम के निवासी प्रमोद से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और मारपीट करते थे 2 दिन पहले प्रमोद राजकुमारी को अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में ले गया। जहां से राजकुमारी के साथ मारपीट करते हुए घर लाया कल उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। पूरे मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम को भेजा। फिलहाल पति प्रमोद घर से फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रेमनगर के पॉश इलाके में पूर्व बैंक मैनेजर के घर डकैती
