अयोध्या: बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी, खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन
अयोध्या, अमृत विचार। नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही जिले की गली-गली बिना मान्यता के स्कूल खुलने लगे हैं। चौराहों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग टांग दी गई हैं, तो कई स्कूल का ई-रिक्शा से प्रचार कर दाखिले के लिए ऑफर दे रहे हैं। खासकर ग्रामीणांचलों में स्कूल संचालकों में प्रचार-प्रसार की होड़ लगी है। अब इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है।
खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को चिह्नित कर उनकी सूची बनाएं।सूची के अनुसार संबधित स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करें, आवश्यकता पड़े तो एफआईआर भी दर्ज कराएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी 11 ब्लाकों के लिए बीईओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स बना कर कार्रवाई की जाएगी। बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर कार्रवाई के लिए शासन से निर्देश आएं हैं।
बता दें कि अप्रैल से नए शिक्षासत्र की शुरुआत होते ही अवैध स्कूलों की बाढ़ सी आ गई है। कस्बा हो या गांव हर जगह चौराहों पर अवैध स्कूलों के बड़े-बड़े होर्डिंग नजर आ रहे हैं। इन अवैध स्कूलों में धड़ल्ले से अभिभावकों को गुमराह करके फर्जी पंजीकरण नंबर भी दिखा रहे हैं। स्कूल संचालकों ने इस प्रकार जाल फैला रखा है कि अधिकारी और अभिभावक कोई भी उनके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है।
शिक्षा को बना दिया गया व्यवसाय
अधिकांश स्कूलों में बच्चों की ड्रेस और कापी-किताब का भी ठेका ले लिया गया है, जबकि कुछ स्कूल कमीशन सेट होने वाली दुकानों पर भेजने का काम करते हैं और अभिभावक उसी दुकान से किताब और कॉपी लेने को मजबूर हो जाते हैं। गांव से शहर तक खुलने वाले सभी स्कूल इंग्लिश मीडियम ही होते हैं। बीते शिक्षासत्र में बेसिक शिक्षा विभाग ने टीम बनाकर कई अवैध स्कूलों में छापेमारी कर नोटिस दी थी।
बड़े-बड़े नाम और पढ़ाने वाले इंटर पास
शिक्षा के नाम पर संचालित स्कूलों में टीचर के नाम पर बड़े-बड़े नाम होर्डिंग और पंपलेट पर लिखाए जाते हैं, लेकिन पढ़ाने वाले इंटर पास ही होते हैं। स्कूल संचालक अप्रशिक्षित टीचरों से बच्चों को पढ़वाते हैं। प्ले वर्ग के संचालित विद्यालयों में मानक और नियम को ताक पर रख कर संचालित रखते हैं।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: गंगा स्नान कर लौट रहे दंपती को कंटेनर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल
