प्रयागराज: अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करने काल्विन अस्पताल पंहुची एसआईटी टीम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड केस के मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की टीम आज शुक्रवार को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल पहुंची है। टीम कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंचकर जांच कर रही है। आपको बता दें कि एसआईटी टीम दूसरी बार प्रयागराज पहुंची है। इस न्यायिक आयोग की टीम में जांच कमेटी के लिए 3 सदस्य शामिल है।

जिसमें रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार, बृजेश सोनी, रिटायर आईपीएस बृजेश कुमार, सुबेश कुमार सिंह शामिल हैं। अतीक अहमद और अशरफ की हत्याकांड के मामले में 20 दिन पहले भी टीम शाहगंज इलाके के काल्विन हॉस्पिटल पहुंची थी। जहां घटनास्थल की जांच की थी।आयोग की टीम घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ करेगी। काल्विन अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गये है। अस्पताल परिसर में पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर में दीवार गिरने से घायल पिता-पुत्री की उपचार के दौरान मौत

संबंधित समाचार