उम्मीद है कि कुश्ती विवाद का 'समाधान' हो जाएगा : सौरव गांगुली

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई, पुलिस को जांच पूरी करने दें : खेलमंत्री ठाकुर 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा कुश्ती विवाद का 'समाधान' हो जाएगा लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से यहां जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, मुझे उम्मीद है कि इसका समाधान हो जाएगा। पहलवानों ने काफी पदक जीते हैं और देश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि इसका समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा, उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने सिर्फ अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में, मुझे एक बात का अहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है।

पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई, पुलिस को जांच पूरी करने दें : खेलमंत्री ठाकुर 
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच पूरी करने देना चाहिये। ठाकुर ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं प्रदर्शन कर रहे सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि उनकी मांगे मान ली गई है । अदालत ने भी निर्देश दे दिये हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।’’ भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कई पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं । 

ये भी पढ़ें :  Wrestlers Protest : 'पहलवानों को इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापस कर दूंगा', द्रोणाचार्य अवार्डी Mahavir Phogat ने दी धमकी

संबंधित समाचार