बरेली: ठेकेदार ने बनाई अधूरी सड़क, मिनी बाइपास रोड पर सफर और खतरनाक
जलभराव वाली जगह पर सीसी रोड डालने के बाद नहीं कराई सफाई
फोटो- ऊबड़ खाबड़ मिनी बाइपास रोड।
बरेली, अमृत विचार। मिनी बाइपास रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों डाली गई सड़क राहगीरों को दर्द दे रही है। सड़क की गिट्टियां उखड़ने और बजरी फैली होने से वाहन फिसलने का डर बना रहता है। इसके अलावा धूल भी उड़ने लगी है लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है।
करीब तीन महीने पहले इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से मिनी बाईपास मोड़ तक दो से तीन जगहों जहां पर जलभराव होता था, वहां सीसी रोड डाली गई है। इस रोड पर पहले तो सड़क उधेड़ कर उस पर मोटी गिट्टी बिछाकर छोड़ दी गई। इसके बाद सीसी रोड का अधूरा निर्माण कराकर ठेकेदार गायब हो गया है।
नियमित तौर पर सड़क की सफाई नहीं कराई गई और बजरी उखड़ी पड़ी है। धूल भी उड़ रही है। जिला अस्पताल के फिजीशियन डाॅ. राहुल वाजपेयी का कहना है धूल के गुबार सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक हैं। धूल के कण आंखों में पड़ने से जलन की समस्या हो सकती है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और सहायक अभियंता को फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इससे पहले अधिकारियों को दिशा की बैठक में फटकार लग चुकी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 160 अस्पतालों के पास नहीं एनओसी, पानी का कर रहे दोहन
