Bareilly: 160 अस्पतालों के पास नहीं एनओसी, पानी का कर रहे दोहन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में भू-गर्भ जल स्तर गिर रहा है। तमाम संस्थान बगैर एनओसी के धड़ल्ले से पानी का दोहन कर रहे हैं, इसकी रोकथाम के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। जनपद में 200 से अधिक निजी अस्पताल हैं, लेकिन भू-गर्भ जल विभाग से सिर्फ 40 ने ही एनओसी ली है। ऐसे अस्पतालों की सूची तैयार कर ली गई है। चुनाव बाद अफसर छापेमारी कर कनेक्शन काटेंगे। विभागीय अफसरों के अनुसार ऐसे अस्पतालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद भी एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया जा रहा है।

अस्पतालों की सूची तैयार की जा रही है। कुछ ही अस्पतालों ने एनओसी के लिए आवेदन किया है। निकाय चुनाव के बाद विभाग की ओर से छापेमारी की जाएगी। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी---गणेश नेगी, सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट, भू गर्भ जल विभाग।

यह भी पढ़ें- बरेली: पोस्टर देख चकराया वोटरों का दिमाग, वार्ड के लिए कमल... शहर के लिए तोमर 

संबंधित समाचार