आगरा : वोटर लिस्ट से 09 लाख मतदाताओं के नाम सूची से गायब
अमृत विचार, आगरा । दीवानी में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने बैठक की, बैठक में आगरा नगर निगम चुनाव की वोटर लिस्ट में 9 लाख मतदाताओं का नाम सूची से गायब होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त, राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त और जिलाधिकारी आगरा को शिकायत पत्र भेजकर शिकायत की है। इसके साथ ही 48 घंटों के अंदर चुनाव की गहन समीक्षा कर चुनाव रद्द कर नए सिरे से मतदाता सूचियों को सही ठहराकर चुनाव कराने की मांग की।
अधिवक्ता ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कुल 16 लाख मतदाताओं में से 9 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। इस कारण से वह लोग मताधिकार से वंचित हो गए। यह संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न चिह्न लगाता है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : पाठा में सूखे पड़े हैंडपंप, पानी के लिए हाहाकार, डिब्बा बाल्टी लेकर भटक रहे कोसों दूर
