प्रयागराज: अतीक का खास गुर्गा रहा है वकील हनीफ, उमेश के कचहरी से निकलने की दी थी सटीक जानकारी
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और अशरफ का वकील खान सौलत हनीफ असल में अतीक के परिवार के खास गुर्गे की तरह काम कर रहा था। सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं। जिसके मुताबिक उमेश पाल के कचहरी से निकलने की सटीक जानकारी उसने की असद और दूसरे लोगों तक पहुंचे थी। साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि अतीक के जेल में रहने के दौरान वकील हनीफ शाइस्ता परवीन को रंगदारी भी वसूल कर देता था। सूत्रों के अनुसार उसने एक बड़े व्यापारी से एक करोड़ से ज्यादा की रकम शाइस्ता को लाकर दी थी।
वहीं इस बात का खुलासा भी हुआ है कि जिस दिन अतीक और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक किया गया उस दिन शाइस्ता कसारी मसारी कब्रिस्तान के आसपास ही मौजूद थी। लेकिन पुलिस के तगड़े बंदोबस्त के चलते वो वहां नहीं पहुँची। सूत्रों के अनुसार पुलिस अपनी पूछताछ में वो सारे सबूत जुटा रही है जिससे उमेश पाल हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ा जा सके।
ये भी पढ़ें - Breaking News : नोएडा में पेड़ से टकराई कार, बच्ची समेत तीन की मौत
