UP International Trade Show : इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों पर चर्चा, बस्ती के भी उद्यमियों ने की शिरकत
अमृत विचार, बस्ती । 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को इसे लेकर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव उद्योग अमित मोहन प्रसाद ने औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की, जिसमें बस्ती के भी कई उद्यमियों ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में लगभग 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में इसका आयोजन किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के उत्पाद शामिल किए जाएंगे। डिफेन्स कारीडोर, पर्यटन, आईटी, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, रेशम आदि विभागों को इस ट्रेड शो में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित विषयों पर प्रत्येक दिन कानक्लेव मीटिंग, सेमीनार, वर्कशाप आयोजित किए जाएंगे। शाम को उत्तर प्रदेश की विभिन्न लोक कलाओं, साउंड एंड लाइट प्रोग्राम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस ट्रेड शो में लगभग 300 विदेशी उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा। इनके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न उत्पादों को खरीददार मिल सकेंगे। इंटररनेशनल ट्रेड शो का उद्देश्य यह है कि यहां के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट मिल सके। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न देशो के राष्ट्राध्यक्षों को एक जनपद एक उत्पाद के विभिन्न सामानों को स्मृति चिन्ह के रूप में देकर इसका ग्लोबलाइजेशन किया गया है। उनके द्वारा विभिन्न उत्पादों के उद्यमियों को पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है।
बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बाद यह प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय शो होगा। इसे प्रत्येक वर्ष 21 से 25 सितंबर तक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश को हजार या डेढ हजार हेक्टेयर भूमि उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए मिल पाती है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन लगभग 50 हजार हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा। ऑनलाइन मीटिंग में प्रदेश के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों मधुसूदन दादू, अशोक कुमार अग्रवाल, विशाल ढींगरा, रंजीत मेहता, आशीष जैन, ललित अग्रवाल, अमित गुप्ता, भरत अस्थाना ने आयोजन से संबंधित सुझाव दिए। मीटिंग में लघु, सुक्ष्म एवं मध्यम उद्योग सचिव प्रांजल यादव, उद्योग आयुक्त राजेश कुमार तथा विभिन्न विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : जमीनी विवाद में नाती ने बाबा को बल्ले से पीट-पीटकर मार डाला, और अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
