संत कबीर नगर : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा - 'भाजपा की आधी में समाप्त हो जाएंगे विपक्षी'

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि ने शनिवार को नगर पंचायत मगहर की भाजपा प्रत्याशी संगीता वर्मा के समर्थन में नगर के निषाद बहुल्य मोहल्लों में डोर टू डोर कैंपेन किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा और सहयोगी दलों के नाम की आंधी चल रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कहीं भी विपक्ष खड़े होने की भी जगह नहीं पा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की आंधी में सभी विपक्षी दल समाप्त होने की कगार पर हैं। समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने नगरपालिका खलीलाबाद से चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान करके साबित कर दिया कि वे मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। जिन्हें खुद का चुनाव चिन्ह तक याद नहीं है वह पार्टी का नेतृत्व क्या करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी संगीता वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग का उत्थान किया है। नगर पंचायत मगहर में लगभग 4 हजार प्रधानमंत्री आवास बन चुके हैं। हजारों शौचालय बन चुके हैं। हजारों गरीबों को उज्वला योजना का कनेक्शन मिल चुका है, विभिन्न पेंशन योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। ऐसे में जनता को सिर्फ भाजपा ही पसंद है।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : पप्पू शाही ने कहा खुद 'पप्पू शाही बनकर चुनाव लड़ रही है नगर की जनता'

संबंधित समाचार