अमेठी : ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुजीत ने हड़पे लाखों रुपये
अमृत विचार, अमेठी । कोतवाली क्षेत्र जायस अन्तर्गत बहादुरपुर चौकी के बगल संचालित सहज जन सेवा केंद्र संचालक ने एक युवक से व्यापार में नुकसान बताकर लाखों रुपये हड़प लिए। बाद में विदेश भेजने के नाम पर भी लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। पैसा मांगने पर जान से मरवा देने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंत में पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जायस कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर जायस बहादुरपुर निवासी रजनीश सिंह उर्फ अद्दा सिंह ने बताया कि पूरे दिखित निवासी सुजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह बहादुरपुर चौकी के बगल यश इंटर प्राइजेज सहज जन सेवा केंद्र चलाते हैं। पहले सुजीत सिंह ने दोस्ती बढाई फिर व्यापार में नुकसान की बात कर 22 जून 2012 को 61300 रुपये, फिर मेरे बड़े भाई दीप सिंह जो तेज बहादुर इंटर प्राइजेज के प्रोप्राइटर है उनके खाते से तीन नवंबर 2014 को 75000 रुपये, 11 नवंबर को 60000 रुपये, आठ दिसंबर 2016 को 24000 व 48000 रुपये खाता संख्या 30410210000083 से लिये। पूंछने पर बताया करते थे कि लड़कों को विदेश भेज रहा हूं। उसी से पैसा आएगा तो वापस कर दूंगा।
पीड़ित रजनीश सिंह ने बताया कि अंत में भतीजे को विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए। लेकिन उसे भी विदेश नहीं भेज पाए। सामाजिक लोगों से काफी दबाव बनाने पर 11 दिसम्बर 2016 को 37000 रुपये किसी तरह से सुजीत सिंह ने वापस किये। बाकी के रुपये मांगने पर जान से मरवा देने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अंत में पीड़ित रजनीश सिंह ने न्यायालय की शरण ली। शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित रजनीश सिंह ने बताया कि मेरा एक लाख 24 हजार एक सौ 30 रुपये व मेरे बड़े भाई दीप सिंह का दो लाख 16 हजार रुपए आरोपी सुजीत सिंह ने हड़प लिए है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : मां के साथ बाजार जा रही बालिका को ट्रक ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
