Road Accident in Moradabad : मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत...देखें वीडियो
भोजपुर से रामपुर शादी में शामिल होने जा रहे थे परिवार के लोग, दलपतपुर-काशीपुर मार्ग पर खैरखाता गांव के पास हुआ हादसा
मुरादबाद, अमृत विचार। रविवार दोपहर पिकअप सवार लोगों को सामने से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। पिकअप में महिलाएं, पुरुष समेत 24 लोग सवार थे। सभी लोग रामपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर एसएसपी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल जाना।

मूंढापांडे में भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा#RoadAccidentinMoradabad #RoadAccident #Moradabad @moradabadpolice #AmritVicharNews pic.twitter.com/2gvPtT5Nrh
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 7, 2023
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कोरबाकू गांव निवासी शब्बीर अहमद के बहनोई अंसार हुसैन रामपुर की स्वार तहसील के खेमपुर गांव में रहते हैं। रविवार को उनकी भांजी की शादी थी। शब्बीर अपने खानदान के लोगों के साथ पिकअप में सवार होकर भात देने के लिए खेमपुर के लिए निकले थे। पिकअप में महिला पुरुष और बच्चों समेत 24 लोग सवार थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव खैरखाता के पास दलपतपुर-काशीपुर रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रही डीसीएम की पिकअप से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई।
खैरखाता से ग्रामीणों ने पास के ही ढाबे के कर्मचारियों और पुलिस की मदद से किसी तरह घायलों को निकाला। इस दौरान आठ साल की बुशरा की मौत हो गई। इसके अलावा जिला अस्पताल में रबिया, आरिफा, हनीफा को मृत घोषित कर उनके शव मोर्चरी में रखा दिया गया। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी मिलने पर एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस समेत भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया है। कुछ घायलों काे कांठ रोड स्थित कासमास अस्पताल भर्ती कराया गया। कुछ ही देर में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतकों की संख्या सात हो गई। उसके बाद तीन और घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। देर शाम तक 10 लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि 13 घायलों का उपचार चल रहा है। । एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि 13 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
मातम में बदलीं परिवार की खुशियां
इस हादसे में एक परिवार से मां व चार सगी बहनों में से दो की मौत व मां एवं दो बहन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसे का जब पता चला तो जुबिया फूट-फूट कर रोने लगी। मृतका दानिया व बुशरा की बहन जुबिया शादी में नहीं गई थी। घटना से सबकी आखों से आंसू बह रहे थे। जुबिया की आंखें जैसे घर में अपनों को खोज रही थी। लेकिन उसे क्या पता कि अब उसका यह इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जंगल में मिली युवक की सिर कटी लाश, फैली सनसनी
