अब मिलेंगे क्यूआर कोड वाले बिजली के बिल, Online करिए पेमेंट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पहले चरण में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, बड़ी धनराशि वाले बिलों पर नहीं लागू 

अयोध्या, अमृत विचार। बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया में और भी अधिक सरलीकरण किए जाने के लिए विभाग ने नई कवायद शुरू की है, जिसके तहत अब बिजली के बिल के साथ क्यूआर कोड प्रिंट होकर आएगा। अब बिजली का बिल सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान किया जा सकेगा। शहरी क्षेत्र में इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। हालांकि इस प्रयोग अभी कम धनराशि वाले बिजली के बिलों पर ही लागू किया जा रहा है। 
       
विभाग द्वारा ऑनलाइन बिल जमा करने की व्यवस्था पहले से ही थी। इसके बावजूद विभाग के कैश काउंटरों पर बिल जमा करने वालों की भीड़ एकत्र होती है, जिससे निजात दिलाने के लिए विभाग बिल जमा करने की प्रक्रिया को और भी सरल करने जा रहा है, जिससे बिल जमा करने वालों को बिल में प्रिंट क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे बिल जमा करने में आसानी होगी। कैश लेस की ओर बढ़ते कदम संग डिजिटल इंडिया की योजना को साकार किए जाने के लिए विभाग के शीर्ष अफसरों ने बिल जमा किए जाने को और भी आसान किए जाने के लिए यह निर्णय लिया है। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों तक मोबाइल यूपीआई से किए जाने वाले भुगतान की भांति ही बिजली के बिल का भी भुगतान किया जा सकेगा।

अधिक बिल जमा कराने को लेकर है सारी कवायद
बिजली बिल जमा करने से उपभोक्ताओं द्वारा दूरी बनाए जाने के चलते इसमें दिन प्रतिदिन सरलीकरण किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बिल जमा कराया जा सके, जिसके चलते अब बिल में क्यूआर कोड को प्रिंट करने का निर्णय लिया गया है। हर हाथ मोबाइल व यूपीआई से होने वाले भुगतान भी इसका मुख्य कारण हैं।

बोले जिम्मेदार 
बिल पहले से ही ऑनलाइन जमा कराए जा रहे हैं, लेकिन इसमें अधिक सरलीकरण किए जाने के चलते इस पर काम किया जा रहा है। ट्रायल के तौर पर कुछ क्षेत्रों में लागू भी कर दिया गया है। अभी पूरी गाइडलाइन नहीं आई है। - प्रदीप कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता, विघुत वितरण खंड प्रथम, अयोध्या

ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav 2023 : मुखर नहीं हो रहे मतदाता, प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने   

संबंधित समाचार