बरेली: नीट में 8760 अभ्यर्थी रहे उपस्थित, 216 ने छोड़ी परीक्षा
छात्र बोले तैयारी के अनुरूप ही पूछे गए प्रश्न, चुनाव प्रचार के ढोल-नगाड़ों से अभ्यर्थियों का बंटा ध्यान
बरेली, अमृत विचार : नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 8980 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 8760 उपस्थित रहे। 216 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शाम को 5:20 बजे परीक्षा देकर छूटे अभ्यर्थी परीक्षा से बेहद उत्साहित दिखे तो कई मायूस भी दिखे। कुछ परीक्षा केंद्रों पर चुनाव प्रचार करने वाले ढोल-नगाड़े बजाते हुए गुजरे, जिससे अभ्यर्थियों का ध्यान भी भटका। अभ्यर्थियों का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए निर्धारित समय 1:30 बजे से करीब 2 घंटे पहले ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया । सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा रही। अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर तलाशी लेकर परीक्षा कक्ष में भेजा गया। परीक्षा केंद्रों पर एजेंसी के एक-एक पर्यवेक्षक निगरानी करते दिखे। परीक्षा की समयावधि में प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी तमाम केंद्रों पर पहुंच कर निरीक्षण करते रहे।
परीक्षा केंद्रों में सुबह 11.30 बजे से प्रवेश दिया गया और अपराह्न 1.30 बजे से केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर आपस में चर्चा करते दिखे। नीट देकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकल रहे अभ्यर्थी उत्साहित दिखे। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था। अभ्यर्थियों ने तैयारी के अनुरूप परीक्षा होना बताया।
ये भी पढ़ें - बरेली: पॉक्सो एक्ट के आराेपी को भगाने के लिए थाने में किया हमला
