UP Weather : बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के आसार, सामान्य रहेगा तापमान
लखनऊ, अमृत विचार। बीते दो दिनों से यूपी में तेज धुप से कई जिलों में गर्मी और तपिश महसूस की जा रही है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को कई इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान सामान्य बना रहने की उम्मीद है। वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में इजाफा हुआ है, सोमवार को यहां हल्के बादल छाए रहेंगे। राजधानी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। सोमवार को दिन में दस से बारह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी।
ये भी पढ़ें -केरल: मलप्पुरम में ‘हाउसबोट’ पलटने से 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
