लखनऊ में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, चलीं तेज हवाएं
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में कुछ देर पहले तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके चलते मौसम सुहाना हो गया है। बताते चलें कि बीते दो दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। सुबह से ही लोग धूप में निकलने से बच रहे थे। इसको लेकर छोटे बच्चों की स्कूल टाइमिंग में भी बदलाव किया गया था। लेकिन आज हुई बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी है।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बीते दिनों में तापमान में इजाफा हुआ था। सोमवार को मौसम वैज्ञानिकों ने यहां बारिश होने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें - UP Weather : बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के आसार, सामान्य रहेगा तापमान
