संतकबीरनगर: 40 वर्षीय व्यक्ति का ग्रिल से लटकता मिला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संतकबीरनगर, अमृत विचार। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नगर पंचायत मगहर में सोमवार की सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का ग्रिल से लटकता हुआ शव बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मगहर के वार्ड संख्या 11 मोहनलालपुर मोहल्ले का निवासी 40 वर्षीय दीनदयाल निषाद पुत्र भकोल निषाद मछली बेंचकर अपने परिजनों का भरण पोषण करता था। परिजनों के अनुसार वह रोज की भांति रविवार की देर शाम को मछली बेंचकर घर लौटा और खाना खाकर सो गया। 

सोमवार की सुबह परिजनों की नींद खुली तो दीनदयाल घर के दरवाजे की ग्रिल से गमछे के फंदे से लटकता मिला। ये देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस चौकी मगहर को दे दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रजनीश राय ने अपने हमराहियों की मदद से मृतक के शव को नीचे उतारा और पंचायत नामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -  बाराबंकी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत  

संबंधित समाचार