जनता को पूरी सुविधा के बाद ही लिया जायेगा हाउस टैक्स : शरद बाबा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगरी के सीताकुंड वार्ड में मिले समर्थन से गदगद रहे भाजपा के बागी

अयोध्या, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निकाय चुनाव के समर में पत्नी अनीता को उतारे शरद पाठक बाबा ने कहा है कि जब तक जनता को पूरी सुविधा नहीं मिल जाती तब तक हाउस टैक्स नहीं लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि महानगर को मार्डन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। 
   
सोमवार को अयोध्या महानगर क्षेत्र के सीताकुंड वार्ड में उन्होंने प्रत्याशी अनीता शरद पाठक और समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया। इस दौरान मिले लोगों के समर्थन से गदगद दिखे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि 11 मई को शंख चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर बदलाव के लिए शंखनाद करें। 

शरद पाठक बाबा ने लोगों से कहा कि सीताकुंड वार्ड में सभी कच्चे रास्तों और गलियों में इंटरलॉकिंग के जरिए पक्का रास्ता किया जायेगा। पक्की नालियां और स्ट्रीट लाइटें लगवाकर वार्ड की वर्तमान स्थिति में सुधार किया जायेगा। जल निकासी की व्यवस्था करवाने की बात कही। इस दौरान चुनावी घोषणा पत्र का वितरण लोगों के बीच किया गया। निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक को समर्थन देने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान में यश पाठक बाबा, शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव, आकाश यादव, ललित शर्मा, राधेश्याम यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी, श्याम जी भारती, शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-UP ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, सात रोहिंग्या घुसपैठियों समेत आठ को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार