अमेठी : निकाय चुनाव के आखिरी पड़ाव में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी भगवा टोली ने चुनावी समर के अंतिम पड़ाव पर पूरी ताकत झोंक दी है। वोटों की गोलबंदी जिस-जिस तरह से हो सकती है, हर उस जतन पर भगवा टोली की नजर ही नहीं, बल्कि काम भी किया जा रहा है। इसी सिलसिले में अमेठी के चारों निकाय में प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने बड़े पैमाने पर रोड शो निकाल कर शक्ति प्रदर्शन का एहसास दिलाया। साथ ही पार्टी की प्रतिष्ठा की दुहाई देकर भाजपा के उम्मीदवार को जिताने की अपील की। हर उस दांव को आजमाया जा रहा है, जिससे निकाय चुनाव में दूसरे चरण के अंतिम पड़ाव में अमेठी की चारों सीटों में ज्यादा से ज्यादा पर कमल खिलाया जा सके। कोशिश छोटे नेताओं से लेकर राष्ट्रीय बड़े नेताओं की ज्यादा से ज्यादा सभाएं करके वोटों को लामबंद करने की है तो वहीं जमीन पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की टोलियों पर लोगों से संपर्क व संवाद के जरिये उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी डाली गई है।

दरअसल, दूसरे चरण के चुनाव भाजपा के लिए हर लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। बहुमत के आंकड़े को छूने के लिए अमेठी में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन तो जरूरी है ही, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण इस इलाके से जुड़े भाजपा के तमाम बड़े चेहरों की साख बनाए रखने का सवाल भी है। यही नहीं, भाजपा के सामने माफिया और दबंग चेहरों को शिकस्त देकर यह साबित करने की चुनौती भी खड़ी है कि वही इन्हें सबक सिखा सकती है। भगवा टोली को यह भी साबित करना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ में उसके पक्ष में यूं ही हवा नहीं बही थी। उसके पीछे लोगों में भाजपा की रीति-नीति पर भरोसा बढ़ना भी है। अमेठी में भगवा टोली की तरफ से पूरी ताकत झोंकने के पीछे कुछ प्रमुख वजहें हैं। एक तो अमेठी में भाजपा की कद्दावर सांसद व कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी का संसदीय क्षेत्र है। तो वहीं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी भी मूल रूप से अमेठी के रहने वाले हैं। अमेठी के प्रमुख भगवा चंद्र प्रकाश मटियारी तो इस इलाके में रहते ही हैं, भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, भवानी दत्त दीक्षित का घर भी इसी हिस्से में आता है। केंद्र की भाजपा सरकार ने अमेठी के विकास और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कई सारे काम भी किये हैं। लोक सभा चुनाव से पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी में सभाएं कर चुके हैं। विकास कार्यों के अलावा गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने वाली उज्ज्वला योजना की शुरुआत सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने जायस कस्बे के हनुमान दल से की थी। अमेठी की चार विधान सभाओं में तिलोई और जगदीशपुर भाजपा की झोली तो गौरीगंज व अमेठी विधानसभा की सीट सपा के हाथों में है।

निकाय चुनाव अमेठी में दिलचस्पी इसलिए तेज है कि सभी प्रमुख पार्टियां चारों निकाय सीटों को अपनी झोली में डालने के लिए हर जतन करने को तैयार है। इसीलिए सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के साथ तिलोई विधायक और राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ( निरहुआ ), प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी शैलेन्द्र सिंह ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार नगर पालिका जायस, नगर पालिका गौरीगंज, नगर पंचायत अमेठी व नगर पंचायत मुसाफिरखाना में विशाल रोड़ शो निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए पार्टी के प्रतिष्ठा की दुहाई देते हुए लोगों से उम्मीदवारों को जिताने की अपील करी है। पार्टी के बागी कार्यकर्ताओं के निर्दलीय चुनाव लड़ने से समीकरण न बिगड़ जाए इसीलिए भाजपा की कोशिश पूरी ताकत झोंककर अमेठी की सभी सीटों पर कब्जा करने की है। भाजपा के रणनीतिकारों को पता है कि पार्टी से टिकट न मिलने पर बागी उम्मीदवारों के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण भी चुनाव प्रभावित हो सकता है। शायद यही वजह है कि बड़े नेताओं की सभाओं के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों व प्रमुख नेताओं को अलग-अलग सीट पर लगाकर वहां भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी की गई है।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर : ऑटो में अश्लील भोजपुरी गाने बजाने पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार