गोरखपुर : ऑटो में अश्लील भोजपुरी गाने बजाने पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोरखपुर । अब ऑटो चालकों की खैर नहीं, अगर ऑटो में सवारी बैठाकर गंदे और भद्दे भोजपुरी गाने ( "लाल घाघरा" ) बजाये, तो ट्रैफिक पुलिस ऑटो को कर देगी सीज। अक्सर ऐसा होता है जब आप ऑटो में  बैठे होते होते हैं तब ऑटो चालक तेज आवाज में अश्लील भोजपुरी गाने बजाते हैं और आप उन्हें मना नहीं कर पाते हैं, खासकर महिलाओं, छात्राओं को ऑटो में बैठाने के बाद ऑटो चालक ऐसी बेहुदा हरकतें करते हैं। और वो सब शर्म के चलते इसका विरोध नहीं कर पाती हैं। लेकिन मीडिया में खबरें आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और इस पर एक बैठक कर एसपी ट्रैफिक ने अभियान चलाने का आदेश दिया है।

पुप

बैठक में डॉ. एमपी सिंह ने जिम्मेदारों से कहा कि ऑटो से होने वाले हादसों की मुख्य वजह ओवरलोडिंग है, ऑटो चालक ड्राइविंग सीट पर भी यात्रियों को बैठा लेते हैं, जिसकी वजह से वे आराम से ऑटो नहीं पाते हैं और हादसे हो जाते हैं। इस पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, साथ ही जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक पुलिस भी अपने व्यवहार को संयमित रखें। वाद-विवाद करने की जरूरत नहीं है, पहले समझाएं और अगर ना माने तो फिर कार्रवाई करें।

बता दें कि ऑटो चालक अब ड्राइविंग सीट पर यात्री नहीं बैठा सकेंगे, इन निर्देशों के प्रति ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से एक अभियान शुरु किया, जो अगले एक हफ्तों तक जारी रहेगा। इसके बाद भी अगर स्थिति नहीं सुधरी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन निर्देशों को लागू करने के लिए रविवार को एसपी ट्रैफिक डॉ. एमपी सिंह ने जिम्मेदारों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जागरूक करने के बाद भी ऑटो चालक नहीं माने तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : नेपाली महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति