आजमगढ़ : नेपाली महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
अमृत विचार, आजमगढ़ । सिधारी थाने में नेपाल की रहने वाली एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है, ये पूरा मामला चार मई का बताया जा रहा है। बता दें पीड़ित महिला ने मुंडा निवासी राहुल चौहान पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगया है, वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी के लिए बता दें पीड़ित महिला वर्तमान में आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में ही रहती है। वहीं पुलिस ने रविवार को अभियुक्त राहुल चौहान पर नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : शेरपुरिया से जुड़े पूर्व अधिकारियों से भी होगी पूछताछ
