नेपाल पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से नागरिकता हासिल करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत 10 भारतीयों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काठमांडू। काठमांडू में फर्जी दस्तावेज दिखाकर गैरकानूनी तरीके से नेपाल की नागरिकता हासिल करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत 10 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक रवींद्र रेगमी ने बताया कि काठमांडू घाटी अपराध जांच कार्यालय के दल ने शनिवार को काठमांडू के विभिन्न हिस्सों से भारतीय नागरिकों को पकड़ा। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। 

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से सात पुरुष और तीन महिलाएं हैं। काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय ने रविवार को अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में उनकी पहचान उजागर की। रेगमी ने बताया कि भारतीय नागरिकों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर रुपन्देही, बारा और परसा जिलों के जिला प्रशासन कार्यालयों से नेपाली नागरिकता प्रमाणपत्र हासिल किए। 

‘द काठमांडू पोस्ट’ अखबार के अनुसार, पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोग लंबे समय से नेपाल में रह रहे थे और उनमें से कुछ तो 2006 से देश में रह रहे थे। ‘मायरिपब्लिका’ अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि तीन महीने की जांच के बाद ये गिरफ्तारियां हुई और गिरफ्तार लोग मिठाइयां बनाने का कारोबार कर रहे थे तथा नेपाल में मिठाई की दुकान चला रहे थे। 

ये भी पढ़ें:- लंदन में Charles III की ताजपोशी के दिन राजशाही विरोधी 64 लोग गिरफ्तार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दी जानकारी

संबंधित समाचार