वाराणसी : घाट पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम और लॉकर बनाये जा रहे, मई में पूरा हो जाएगा फ्लोटिंग चेंजिंग रूम
अमृत विचार, वाराणसी । योगी सरकार गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कपड़े बदलने की समस्या को दूर करने जा रही है। घाट पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम को लगाया जा रहा है। काशी के घाटों पर गंगा स्नान के बाद महिला और पुरुष कपड़े बदलने में असहज महसूस करते थे। घाटों पर जगह नहीं होने से इसे पानी में बनाया जा रहा है, जिससे दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। फ्लोटिंग चेंजिंग रूम का निर्माण मई तक पूरा हो जाने की संभावना है।

गंगा में स्नान करने के बाद कपड़े बदलने के लिए उचित स्थान न होने से श्रद्धालु काफी परेशान होते थे। पूर्व की सरकारों ने श्रद्धालुओं की इस आवश्यकता को संजिदगी से नहीं लिया जबकि योगी सरकार छोटी-बड़ी सभी समस्याओं पर ध्यान रखते हुए तुरंत समाधान करती दिख रही है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि काशी में आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान जरूर करते हैं। उनकी सुविधा के लिए घाट पर गंगा में फ्लोटिंग जेटी बन रहा है, जिसमें लॅाकर की भी सुविधा होगी।

फ्लोटिंग जेटी पर 15 महिला और 15 पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम बनाये जा रहे हैं, जो 34 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा होगा। चेंजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी की लागत 99 करोड़ है। श्रद्धालुओं को अब गंगा स्नान के बाद गीले कपड़ों में सीढ़ियों पर नहीं चढ़नी होगी। इससे उन्हें फिसलने की समस्या से भी निजात मिलेगी। श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के बाद गंगा में तैरती फ्लोटिंग जेटी पर ही कपडे़ बदल सकेंगे, जिसमें एक छोर पर महिलाओं और दूसरे छोर पर पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम है।
ये भी पढ़ें - बलिया : पारिवारिक कलह की वजह से युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
