नीतीश कुमार मंगलवार को भुवनेश्वर में नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भुवनेश्वर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए सभी गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत मंगलवार को यहां ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्री दोपहर में यहां 'नवीन निवास' में बैठक करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की यह मुलाकात बड़ा राजनीतिक महत्व रखती है क्योंकि पटनायक ने मार्च में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बैठक की थी। बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख पटनायक के साथ कुमार की मुलाकात की अटकलें लंबे समय से थी। नीतीश कुमार पिछले साल भाजपा से नाता तोड़ राजग से अलग हो गए थे।

बाद में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई। आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने की अपनी मुहिम के तहत वह विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अपनी इस मुहिम के तहत वह कई राज्यों का दौरा भी कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अप्रैल में राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। नीतीश और तेजस्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकापा) के महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य दलों के नेताओं के साथ भी बैठक कर विपक्षी एकता को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा कर चुके हैं।

कुमार लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनकी प्रधानमंत्री पद की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं। नीतीश और पटनायक की मुलाकात में क्या बातें सामने आती हैं यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि बीजद संसद से लेकर प्रदेश की राजनीति में अब तक कांग्रेस और भाजपा से समान दूरी बनाए रखती आई है।

ये भी पढ़ें : भारत ऊर्जा बदलाव को बढ़ावा देने के कई उपाय कर रहा है: बीईई महानिदेशक

संबंधित समाचार