खटीमा: रात को टहल रही महिलाओं को बाइक ने रौंदा, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एक गंभीर घायल, दूसरी बाल बाल बची 

पुलिस ने बाइक कब्जे में ली, चकरपुर-पचौरिया निर्माणाधीन हॉट मिक्स रोड पर हुआ हादसा 

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के चकरपुर-पचौरिया मार्ग पर बाइक ने रात को टहल रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में एक महिला बालबाल बच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।  

ग्रामीणों ने बताया कि हाल में ही गांव की सड़क डबल व हाट मिक्स हुई है। कामकाजी महिलाएं व लोग शाम को पचौरिया मार्ग में शारदा नहर तक टहते हैं। सोमवार की रात करीब नौ बजे के बाद रात का भोजन कर गांव की महिलाएं व लोग सड़क पर टहल रहे थे।

करीब 9.30-10 बजे के बीच चकरपुर की ओर से नई बस्ती पचौरिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार ने पूर्व ग्राम प्रधान जानकी जोशी के आवास के समीप सड़क पर टहल रही विमला देवी (44) पत्नी रमेश सिंह, रेनू देवी (29) पत्नी गंभीर सिंह बोरा को पीछे से टक्कर मार दी।

साथ में टहल रही जानकी पत्नी हरीश बाल बाल बच गई। बाइक के साथ बाइक सवार भी दोनों महिलाओं के साथ गिरा था। समाजसेवी मोहन जोशी समेत अनेक लोगों मौके पर पहुंचे और 108 सेवा को सूचना दी। सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां 108 वाहन से उतरते ही बाइक चालक बिना इलाज कराए ही चला गया। जबकि चिकत्सकों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घायल महिला रेनू की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मृतका महिला विमला का पति रमेश सिंह मुंबई में नौकरी करता है। जिसे परिजनों ने सूचना भेज दी है। लोहाघाट के पुलहिंडोला क्षेत्र के मायके पक्ष के मोहन सिंह सामंत ने बताया कि उसकी बहन विमला देवी की 16 वर्ष पहले शादी हुई थी, उसका कोई बच्चा नहीं है।

मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। एसआई पंकज महर ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने बताया कि मौके पर ही बाइक को कब्जे में लिया गया। । चंपावत के बनबसा, फागपुर निवासी बाइक चालक भी चोटिल था और 108 से सरकारी अस्पताल भेजा गया था। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने हाट मिक्स रोड में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

नई बनी हाट मिक्स रोड में कोई भी ब्रेकर कार्यदायी संस्था द्वारा नहीं बनाने से हादसों की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जहां जरूरत हो वहां ब्रेकर लगाने की मांग की है, जिससे वाहनों की गति पर लगाम लग सके। इस मार्ग पर खनन माफिया के अक्सर बेलगाम होने से हादसों की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ओर तत्काल कार्रवाई की भी मांग उठाई। पूर्व ग्राम प्रधान जानकी जोशी, समाजसेवी मोहन जोशी, रामी चंद, पूरन चंद, किशन जोशी, भरत सिंह, किशन सिंह, तुलसा नंद जोशी, गोपी चंद, जगदीश चंद, रमेश चंद आदि ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग उठाई।