Rudrapur News: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सोमवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात 11 बजे छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग से संपर्क क्रांति काठगोदाम ट्रेन गुजर रही थी कि अचानक 25 वर्षीय युवक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार मय पुलिस बल के घटनास्थन पर पहुंचे तो पाया कि मृतक के पास कान में हेडफोन लगा हुआ था और नजदीक पर्स व मोबाइल पड़ा हुआ था। पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली कि जिस वक्त ट्रेन गुजर रही थी। उसी वक्त युवक ट्रेन के आगे लेट गया था। जिससे शव क्षतविक्षत हो गया। 

पुलिस को मिले पर्स के अनुसार, युवक की शिनाख्त महेश पाल निवासी नवाबगंज बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

उधर,चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही मौत के कारणों को जानने के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- नैनीताल घूमने आये दवा व्यापारी का पूरा परिवार रहस्यमय तरीके से गायब, जयपुर मिली आखिरी लोकेशन, पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार