जनता ने मौका दिया तो अयोध्या होगी टैक्स फ्री : आशीष पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । समाजवादी पार्टी से महापौर प्रत्याशी आशीष पांडेय दीपू समर्थकों के साथ नयाघाट, रामघाट हाल्ट, सरयू नगर कॉलोनी सहित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने लोगों से मत के रूप में आशीर्वाद देने की अपील की। दीपू ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता ने मौका दिया तो अयोध्या को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की साफ-सफाई व लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही अयोध्या क्षेत्र के रहने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से घर खाली कराने का नोटिस दिए जाने को लेकर आशीष पांडेय दीपू ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि निकाय चुनाव में जनता आशीर्वाद देती है तो प्रशासन की ओर से घर खाली कराने का नोटिस दिया गया है। उस पर रास्ता निकाल कर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

वहीं व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर कहा कि अयोध्या में विकास के नाम पर जिस तरह से व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न हो रहा है, उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। सपा प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही उनका संकल्प है। वहीं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता नगर निगम में जन संपर्क करते हुए मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू और सभी वार्डों में प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट मांगा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी के झूठ, छल, महंगाई व बेरोजगारी के शासन को देख रहे हैं। सरकार ने व्यापारियों को उजाड़ कर भुखमरी की कगार पर खड़ा कर दिया है। व्यापारियों, गरीब मजदूर, रिक्शे वालों के घरों का टैक्स कई गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए सपा प्रत्याशियों को जिताएं। घोषणा की कि यदि सपा प्रत्याशी महापौर बने तो निगम बोर्ड की पहली बैठक में ही टैक्स को लेकर बड़ा फैसला किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में निकाला रोड शो

संबंधित समाचार