'किसी की हत्या करनी हो तो जय श्री राम बोल दो'... OP Rajbhar ने योगी सरकार की इस नीति पर उठाया सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विरोधी दलों का जुबानी हमला लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर भी बीते कुछ दिनों से भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर हैं। ऐसे में उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए एक अजीबो गरीब बयान दिया। 
 
ओपी राजभर ने कहा, "हम आप लोगों के चैनल के माध्यम से देख हैं कि किसी की हत्या करना है तो जय श्री राम बोल दो... किसी का मकान तोड़ना है तो बी जय श्री राम बोल दो। ये लोग भगवान राम को भी वहां पहुंचा दिया है। भगवान राम का नाम लेने पर लोग सोच रहे हैं कि कहीं उनका हत्या न हो जाए। कहीं मार पीट न हो जाए और दहशत का माहौल है। वहां से निकल कर अब बजरंगबली पर गए हैं।" इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि, एनकाउंटर संविधान के दायरे में ही नहीं है, यह संविधान के दायरे से हटकर है। अब ऐसे कयास लगाया जा रहा है कि ओपी राजभर के इस बयान पर  राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है। 

दरअसल, बीते 15 अप्रैल को माफिया से राजनेती बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें गोली मारने वाले तीनों आरोपियों लवलीन तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आ रहे थे। 

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : हरिजन बस्ती में लगी आग, कई घरों की गृहस्थी हुई जलकर राख

संबंधित समाचार